पके हुए केले के छिलकों को अक्सर हम फेंक देते हैं। शोध के मुताबिक पके केले के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होते हैं। नियमित इसके सेवन से शरीर के इम्यूनिटी को बुस्ट कर सकते हैं। बता दें कि गर्मी में पके हुए केले के छिलके की सब्जी खाने से खुद को हाइड्रेट भी रख सकते हैं। इम्यूनिटी के अलावा पके केले के छिलके की सब्जी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं कई जगह तो केले के छिलके की स्वादिष्ट सब्जी भी बनाई जाती है और यह बनाने में काफी आसान भी है।
केले के छिलके के फायदे
ऐसे बनाए केले के छिलके की सब्जी
सामाग्री
केले के छिलके
मेथी
जीरा
हल्दी
मिर्च
प्याज
नमक
काली दाल
घी
बनाने की विधि