केक अक्सर बर्थडे या फिर किसी सेलिब्रेशन के मौके पर बनाया जाता है। लेकिन अगर घर में बच्चे हैं तो किसी सेलिब्रेशन या खास मौके की जरूरत नहीं होती, क्योंकि बच्चे हमेशा केक खाने की जिद्द करते हैं। वहीं लॉकडाउन की इस परिस्थिति में बच्चे बाहर की चीजे न खाए, इसके लिए उनकी इस जिद्द को पूरी करनी पड़ती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार पाइनएप्पल केक ट्राई कर सकती हैं। इस केक को बच्चों के साथ-साथ बड़ें भी खूब पसंद करते हैं।
इस रेसिपी से आप आसानी से अपने घर में पाइनएप्पल केक बना सकते हैं। पाइनएप्पल केक को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। ऐसे में आप डिजर्ट बनाने की सोच रही हैं, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा अगर घर में किसी का बर्थडे या फिर कोई खास मौका है, तो इस केक को जरूर ट्राई करें।
सामाग्री
अंडे
मैदा
पाउडर चीनी
वनीला एसेंस
पाइनएप्पल सिरप
पाइनएप्पल( कटा हुआ)
क्रीम (ठंडी करके अच्छी तरह फेटी हुई
बेकिंग पाउडर
बनाने की विधि