आज देशभर में भाई-बहन का पर्व यानि भाई दूज मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इसी के साथ वे अपने हाथों से अपने प्यारे भाई का मुंह मीठा करने के लिये खीर या मिठाई भी बनाती हैं। इस मौके पर आप भी अपने भाई के लिये काजू से तैयार काजू जलेबी बनाई और फिर देखिये आपका भाई आप पर कैसे जान छिड़कता है।
काजू जलेबी स्वाद में बिल्कुल काजू कतली की ही तरह होती है। मेवे की यह मिठाई आपके भाई को जरूर पसंद आएगी क्योंकि यह काजू से तैयार होती है। तो इस बार घर आए अपने भाई को अपने हाथों से यह काजू जलेबी बना कर खिलाना न भूलें। यहां देखें इसकी आसान रेसिपी...
सामग्री
बनाने की विधि-
काजू पावडर बनाने के लिये हमेशा ताजा काजू का प्रयोग करें। यदि ताजा काजू उपलब्ध नहीं है तो काजू को पहले भून लें और उन्हें कुछ घंटो के लिये फ्रिज में रखने के बाद पीस लें।