सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में मिठाई की दुकानों पर गाजर का हलवा खूब दिखाई देता है। आप चाहें तो इसे अपने घर पर भी बना सकती हैं। ड्राई फ्रूट्स से बना गाजर का हलवा परिवार में सभी को पसंद आता है। आज इस लजीजदार स्वीट डिश को कम समय में मात्र कुछ सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बना सकती हैं।
घर पर ढेर सारा गाजर का हलवा बना कर फ्रिज में रख कर कम से कम 1 सप्ताह तक आराम से खाया जा सकता है। तो जल्द ही मूड बनाइये और न सिर्फ परिवार वालों के लिये बल्कि अपने ऑफिस में भी इसे मित्र मंडली को खिलाइये। यकीन मानिये अगर आप इस विधि से गाजर का हलवा बनाएंगी तो खुद की तारीफ सुन थक जाएंगी। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी...
गाजर के हलवे को एक खूबसूरत सी प्लेट या कटोरे में निकाल लीजिये। गरमा गरम या ठंडा गाजर का हलवा परोसिये और खाइये। बचा हुआ गाजर का हलवा ठंडा होने के बाद किसी कंटेनर में भर कर फ्रिज में रख लीजिये। आप इसे 7 दिन तक रोजाना खा सकते हैं।