Onion Pakoda Recipe: ठंड का मौसम आ चुका है। ऐसे सुहावने मौसम में चाय के साथ कुछ चटपटा नाश्ता खाना बेहद अच्छा लगता है। बहुत सारे लोग ऐसे मौसम में प्याज के पकोड़े चाय के साथ खाना पसंद करते हैं। यह वाकई में बेहद स्वादिष्ट होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है, कि आप इसे बहुत कम समय में कभी भी बनाकर खा सकते है। यदि आपके घर कोई अचानक गेस्ट आ जाए और नमकीन कुछ भी न हो, तो आप झट से प्याज का पकोड़ा बनाकर चाय के साथ सर्व कर सकते हैं। प्याज का पकोड़ा बच्चे हो या बड़े सभी बड़े चाव के साथ खाते हैं। यदि आप इस संडे शाम के नाश्तें में कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं, तो प्याज का पकोड़ा जरूर ट्राई करें। यकीन मानिए इस संडे शाम की चाय आपकी बेहद यादगार बन जाएगी। तो आइए चले क्रिस्पी प्याज पकोड़ा बनाने की विधि को जानने।
क्रिस्पी प्याज पकोड़ा बनाने की सामग्री
क्रिस्पी प्याज पकोड़ा बनाने की विधि
जब पकोड़ा क्रिस्पी हो जाए, तो उसे एक बर्तन में निकाल कर शाम के नाश्तें में चाय के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।