Ganne Ki Kheer Ki Recipe: गन्ने की खीर छठ जैसे महापर्व, लोहड़ी और मकर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अक्सर बनाई जाती हैं। यह सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे आप गर्मी के मौसम में भी स्वाद के साथ खा सकते हैं। यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यदि आपके घर में छठ महापर्व में चीनी के बजाय गन्ने की खीर छठी मैइया को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाती है, तो आप यहां गन्ने की खीर बनाने का आसान तरीका पढ़ सकते हैं।
आप आज खऱना के दिन इस स्वादिष्ट खीर को बना कर खा सकते हैं और दूसरों को खिला सकते हैं। यह बनाने में आसान है और काफी स्वादिष्ट भी होती है।