Pizza Parantha Recipe: पिज्जा खाना किसे पसंद नहीं होता। पिज्जा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह से पानी आना शुरू हो जाता है। बच्चे तो पिज्जा के दीवाने होते है। यदि आप अपने बच्चे को टिफिन में पिज्जा पराठा बना कर दे, तो आपके बच्चे टिफिन कभी छोड़कर नहीं आएंगे। वाकई में पिज्जा पराठा बेहद स्वादिष्ट होता है। इसे खाने के बाद भी लोग उंगलियां चाटते रह जाते है। इसे आप बिना सब्जी के साथ भी खा सकते है। यदि आपको बहुत कम समय में कुछ अच्छा नाश्ता खाने का मन करें, तो आप पिज्जा पराठा बनाकर बनाकर खा सकते हैं। इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है। तो इस संडे नाश्ते में बनाएं बच्चों का पसंदीदा पिज्जा पराठा। यहां आप पिज्जा पराठा बनाने का आसान तरीका पढ़ सकते है।