Paneer Badami Recipe: पनीर खाना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई पनीर बड़ी चाव के साथ खाता है। बच्चे तो पनीर के नाम पर हर काम को करना भूल जाते हैं। यदि आपके बच्चे खाने में ज्यादा नखरा करते हो, तो इस बार उन्हें पनीर बदामी बनाकर खिलाएं। यकीन मानिए इसे खाने के बाद आपके बच्चे खाने में नखरा करना भूल जाएंगे। इसे आप बहुत कम समय में बनाकर रोटी, नान या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं। इसे बनाने की सारी सामग्री बाजार में आसानी से मिल जाती है। यदि आप बच्चे के बर्थडे पार्टी में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हो, तो पनीर बदामी को बनाकर आप सर्व कर सकते हैं। यहां आप पनीर बदामी बनाने का आसान तरीका देख और पढ़ सकते हैं।
पनीर बदामी बनाने की सामग्री
पनीर बदामी बनाने की विधि, पनीर बदामी कैसे बनाते हैं
8-10 मिनट बाद जब पनीर बदामी बनकर तैयार हो जाए, तो उसे गैस से उतार लें और गर्म-गर्म नान, रोटी या चावल के साथ सर्व करें।