Aatte Ke Laddu ki Recipe: लड्डू खाना किसे पसंद नहीं होता। लड्डू का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना शुरू हो जाता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई इसे बड़ी चौव के साथ खाता हैं। खुशी के मौके पर घर में लड्डू जरूर बनाई जाती है। इस बार आप बेसन के लड्डू की जगह आटे का लड्डू बनाएं। यकीन मानिए यह लड्डू आपकी खुशी को दुगना कर देगा। आटा का लड्डू बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे आप बनाकर कुछ हफ्ते सुरक्षित भी रख सकते है। आप चाहे, तो आटे के लड्डू को बाहर भी आसानी से लेकर जा सकते है। यदि आप घर में इस बार लड्डू बनाने का प्लान बना रहे है, तो आटे का लड्डू बनाएं। इसे खाने के बाद आप बेसन के लड्डू बनाना भूल जाएंगे। यहां आप आटे का लड्डू बनाने की विधि देख और पढ़ सकते हैं
आटा का लड्डू बनाने की सामग्री
जब सारे लड्डू बनकर तैयार हो जाएं तो उसे एक टाइट कंटेनर में डालकर दें। बाद में जब भी खाने का मन करे निकाल कर खाएं।