Bhel Puri Simple Recipe: अपने स्नैक्स टाइम को बनाएं और भी खास, कुछ ही मिनटों में बनाएं चटपटी भेल पुरी

रेसिपी
भाग्य लक्ष्मी
Updated Aug 06, 2021 | 11:43 IST

Bhel Puri Recipe At Home: जब भी आपका मन कुछ चटपटा खाने को करे तब बिना देरी किए सिर्फ कुछ ही मिनटों में स्ट्रीट फूड स्टाइल में भेल पुरी की यह आसान रेसिपी ट्राई करें।

Bhel puri recipe, bhel puri recipe in hindi, bhel puri recipe at home, bhel puri recipe video, bhel puri recipe with chutney, simple bhel puri recipe at home,
जानें स्ट्रीट फूड स्टाइल में भेल पुरी बनाने की आसान विधि (Pic: Istock)  

Simple Bhel Puri Recipe: भेल पुरी की यह आसान रेसिपी से आप अपने स्नैक्स टाइम को और खास बना सकते हैं। भेल पुरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें। अब उसमें फूले हुए चावल, खीरा, टमाटर, प्याज और छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा आलू डाल दें और अच्छे से मिक्स कर लें। फिर, इस बाउल में कटी हुई हरी मिर्ची, अदरक, इमली की चटनी, हरी चटनी, स्वाद अनुसार चाट मसाला और स्वाद अनुसार नींबू का रस मिला दें। इस रेसिपी का स्वाद बढ़ाने के लिए, इसमें भुने हुए मूंगफली, नायलॉन सेव डाल दें। अंत में फ्रेश धनिया पत्ता काटकर गार्निश करें और सर्व करें। 

अगली खबर