Cham Cham Recipe : खुद बनाएं और ख‍िलाएं चम चम, सीखें इस म‍िठाई को घर पर बनाने की व‍िध‍ि

Cham Cham kaise banate hain : भारतीय मिठाइयों के शौकीन हैं तो चम चम का स्‍वाद भला क्यों छोड़ना चाहेंगे। वैसे इसे आप घर पर भी बना सकते हैं।

Cham Cham banane ka tareeka Indian Sweets recipe in hindi
Cham Cham Recipe 

भारतीय मिठाइयों में चम चम की एक खास जगह है। मुंह में रखते ही घुल जाने वाला स्‍वाद क‍िसी भी त्‍योहार की शान बढ़ा देता है। या फ‍िर क‍िसी आम को द‍िन को त्‍योहार जैसा खास बना देता है। चम चम को आपको हमेशा खरीद कर लाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर पर भी बना सकते हैं। हां, बस थोड़ी तैयारी की जरूरत होगी। वैसे इसे आप लंबे समय तक स्‍टोर नहीं कर सकते। एक या दो द‍िन में आपको इसे खाकर खत्‍म करना होगा। वरना ये खराब हो सकती है। वैसे जो चम चम बनाने की जो व‍िध‍ि हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे ये स्‍वाद‍िष्‍ट मिठाई ज्‍यादा देर तक बची नहीं रहेगी। इस वीड‍ियो को देखें और सीखें इसे बनाने का तरीका। 

अगली खबर