Nutella Cup Cake Recipe In Hindi: न्यूटेला कप केक (Nutella Cupcake Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बटर लें फिर इसमें कोको पाउडर, शुगर पाउडर, दूध, मैदा और बेकिंग पाउडर मिला दें। आप इसमें चोको चिप्स भी डाल सकती हैं। फिर कप केक के मोल्ड्स में यह पेस्ट डालें। ध्यान रहे मोल्ड्स को आधा से थोड़ा ज्यादा ही भरें। इसके बाद इन्हें एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। माइक्रोवेव करने के बाद कप केक के मोल्ड्स को थंडा होने के लिए रख दें। फ्राॅस्टिंग के लिए एक बाउल में क्रीम और न्यूटेला मिला लें। अब पाइपिंग बैग की मदद से कप केक पर डिजाइन बनाएं। इसके ऊपर आप हेजलनट्स या अपनी पसंद के कोई भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकती हैं।
Also Read: Rabdi Recipe: दिलकश नजारों ही नहीं, रबड़ी के लिए भी मशहूर है माउंट आबू- रेसिपी जान रह जाएंगे हैरान