Paneer Tikka Roll recipe: अब घर में बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट पनीर टिक्का रोल, पढ़ें पूरी रेसिपी

पनीर टिक्का काठी रोल एक लोकप्रिय भारतीय नाश्ता है जो बनाने में बेहद आसान है। साथ में स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है। देखें इसे बनाने का तरीका।

paneer tikka roll recipe in hindi
paneer tikka roll recipe in hindi 

पनीर की सब्जी और पनीर से बनी हर एक चीज सभी की फेवरेट होती है और लोग आज कल पनीर टिक्का रोल खाना भी बहुत पसंद करते हैं लेकिन अब आप बाजार जैसा पनीर टिक्का घर पर भी बना सकते हैं क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान है और ये हर उम्र के लोगों को भी यकीनन बहुत पसंद आएगा।

पनीर टिक्का बनाने की सामग्री
-1 कप दही
-3 tbsp बेसन
-1 tbsp तेल
-1/4 tbsp गरम मसाला
-1 चम्मच कुटी हुई अदरक
-1/2 tbsp चाट मसाला
-नमक स्वाद अनुसार
-चुटकीभर लाल मिर्च और हल्दी पाउडर
-2 tbsp नींबू का रस
-कटा हुआ 1 प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च
-एक कटोरी में कटा हुआ पनीर

पनीर टिक्का बनाने की विधि
-1 कप दही में बेसन को मिक्स करें। फिर तेल, गरम मसाला, कुटी हुई अदरक, चाट मसाला, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नींबू के रस को मिला लें और गाढ़ा पेस्ट बनालें।
- गाढ़ा पेस्ट बनाने के बाद उसमें कटे हुए प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और पनीर को डाल दें। सारी सब्जियों को पेस्ट के साथ अच्छे से मिक्स करदें।
-अब सारी सब्जियों को एक स्टिक में सजादें और माइक्रोवेव ओवन में 10 मिनट के लिए गरम होने रखदें।
-अब रोटी या पराठे पर हरे धनिये की चटनी को पूरे में लगा दें और बीच में पनीर, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च भर कर उसका रोल बना लें।
-तैयार है आपका पनीर टिक्का रोल, टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें। 

अगली खबर