बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिविल जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 31 अगस्त से कर सकते हैं। उम्मीदवार बीपएससी की ऑफिशियल साइट यानी bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी सिविल जज के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2020 है, हालांकि परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2020 है।
सिविल जज के लिए भर्ती 221 पदों पर की जाएगी। वहीं बीपीएससी न्यायिक सेवा का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45% अंक आने चाहिए जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी के लिए 40% है। बीपीएससी 31वीं न्यायिक सेवा पूर्व परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बीपीएससी 31 न्यायिक सेवा मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा।
BPSC बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेज कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (महत्वपूर्ण तिथियां)
रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि- 31 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2020
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि-12 सितंबर 2020
वैकेंसी डिटेल
सिविल जज (31st बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेज कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन) - 221 पोस्ट
शैक्षिक योग्यता
मान्याताप्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट
आयु सीमा
सिविल जज के इन पदों पर आवेदन के उम्मीदवारों की आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और बिहार के एससी, एसटी, पीएच, महिला वर्ग को 150 शुल्क जमा करने होंगे। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया