BSF Constable: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ग्रुप सी के 269 पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

BSF constable GD bharti: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कुल 269 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

BSF recruitment 2021 apply online BSF recruitment 2021 notification 2021 बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भर्ती 2021
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 की प्रक्रिया शुरू (i-stock) 
मुख्य बातें
  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली वैकेंसी
  • 10वीं पास महिला या पुरुष उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
  • उम्मीदवारों को 22 सिंतबर से पहले https://rectt.bsf.gov.in/ आवेदन करना होगा

BSF constable gd recruitment 2021: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), ग्रह मंत्रालय, भारत सरकार ने कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा के तहत) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 269 पदों पर भर्ती की जानी है।

BSF constable gd recruitment 2021 के तहत 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ग्रुप सी के तहत आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2021 के आधार पर की जाएगी, जिसका मतलब है कि इस तारीख को उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पदों की संख्या: 269 ग्रुप सी
आवेदन शुरू होने की तिथि:
9 अगस्त, 2021
आवेदन करने की ​अंतिम ति​थि: 22 अगस्त, 2021
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन (rectt.bsf.gov.in)आयु सीमा

स्पोर्ट्स के नाम, जिनके तहत भर्ती की जानी है: कुल 21 तरह के स्पोर्ट्स में भर्ती की जाएगी, जिनमें से कुछ के नाम यहां पढें-

  • बॉक्सिंग
  • जूडी
  • तैराकी
  • हॉकी
  • वॉलीबॉल
  • कुश्ती
  • बास्केट बॉल
  • फुटबॉल इत्यादि

योग्यता- आवेदकों के चयन के लिए तीन प्वॉइंट्स् पर ध्यान दिया जाएगा। 

  • मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास की हो
  • संबंधित स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन, जो कि आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है
  • शारीरिक क्षमता

आवेदन करने का तरीका- BSF Constable के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऊपर बताए गए मानदंड पूरा करते हैं तो सीमा सुरक्षा बल की वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको होम पेज के सेंटर पर 'Recruitment of Meritorious Sportspersons View Details' नाम से लिंक फ्लैश होगा, जिस पर क्लिक करने से आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख पाएंगे।

आवेदन के लिए आपको इसी लिंक के आगे दिए गए 'Apply here' लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए तीन चीजे पूछी जाएंगी! पंजीकरण हो जाने के बाद मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।

  • प्रत्याशी का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन डाक्यूमेंटेशन, फिजिकल टेस्ट और मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर