CECRI Recruitment 2021: CSIR–Central Electrochemical Research Institute ने टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों की कुल संख्या 54 है, जिन पर 27 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। बता दें, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को निर्धारित पते पर भेजना होगा।
CECRI Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
अलग अलग फील्ड या ट्रेड में टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी, ऐसे में पोस्ट कोड के अनुसार योग्यता दी गई है। ज्यादातर पदों पर बीएससी जबकि कुछ पदों पर डिप्लोमाधारक आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार नोटिफिकेशन देखें।
CECRI Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
CECRI Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन प्रक्रिया
Vacancy Details for CECRI Recruitment 2021
CECRI Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 27 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।
CECRI Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी /महिला /सीएसआईआर कर्मचारियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
CECRI Recruitment 2021 Emoluments - वेतनमान
CECRI Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन स्किल/ ट्रेड/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।