DRDO Recruitment 2021: अप्रेंटिसशिप के 38 पद खाली, 10वीं पास उम्मीदवारों की होगी भर्ती, आज ही करें आवेदन

डीआरडीओ ने 38 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। 10वीं पास उम्मीदवार DRDO Recruitment 2021 के लिए इस वेबसाइट drdo.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

DRDO Recruitment 2021 DRDO notification 2021
डीआरडीओ में अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन (i-stock) 
मुख्य बातें
  • डीआरडीओ की विज्ञप्ति जारी, अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 29 अगस्त तक चलेगी
  • drdo.gov.in या rac.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई

DRDO Recruitment 2021: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, तिमारपुर दिल्ली ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। कुल 38 पदों पर मौका है, जिन पर 29 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

DRDO Recruitment 2021 के तहत उम्मीदवारों को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई पास होना चाहिए। संबंधित अन्य जानकारी या नोटिफिकेशन देखने के लिए आप सीधे इस लिंक https://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0 पर जा सकते हैं, जहां पेज के दाएं तरफ 'View Advertisement' नाम का लिंक पर क्लिक करना होगा।

आवेदन करने के लिए 'View Advertisement' के ठीक नीचे Apply Online का बटन दिया गया है, जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां आपको नाम, नंबर, ईमेल आईडी व अन्य बेसिक जानकारी के साथ पंजीकरण करना होगा, इसके बाद आप ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • DRDO Recruitment 2021 के ल‍िए आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अगस्त, 2021

कुल 6 तरह के ट्रेड में भर्ती होगी-

  • मैकेनिक मोटर विहीकल
  • ड्राफ्ट्समैन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • इंस्ट्रृमेंट्स् मैकेनिक
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग ​असिस्टेंट

आयु सीमा
DRDO Recruitment 2021 के लिए 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों के चयन के लिए सबसे पहले उन्हें आईटीआई में प्राप्तांक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। DRDO Recruitment 2021 इसके बाद स्क्रीनिंग या इंटरव्यू के जरिये चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शॉर्टलिस्टेड आवेदकों के बारे में ईमेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा।

अगली खबर