Ircon recruitment 2021: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप का मौका, सीधे मेरिट के आधार पर होगा सेलेक्शन

Ircon recruitment 2021: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा, सीधे मेरिट के आधार पर लोगों का चयन किया जाएगा।

ircon recruitment 2021, ircon vacancy 2021, ircon jobs 2021, इरकॉन भर्ती 2021
इरकॉन में अप्रेंटिसशिप का मौका (i-stock) 
मुख्य बातें
  • इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की विज्ञप्ति जारी, अप्रेंटिसशिप का मौका
  • आवेदन 21 अगस्त से शुरू, अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2021 है।
  • ग्रेजुएट व डिप्लोमा होल्डर वेबसाइट ircon.org के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई

Ircon recruitment 2021: IRCON INTERNATIONAL LIMITED ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए विज्ञप्ति जारी की है। अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 32 रिक्तियां हैं,​ जिनके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त से खुल गई है, इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Ircon recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम ग्रेजुएट

टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए एआईसीटीई / राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा।

Ircon recruitment 2021 Post Detail - पदों का विवरण

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए 19 पद
  • टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए 13 पद

Ircon recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  • उम्मीदवार ircon.org पर जाएं।
  • फिर HR & Career पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Career@IRCON नाम के आइकन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही कुछ लिंक दिखाई देंगे, जिसमें आपको Apprentices वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Apprentices - A05/2021 वाले लिंक को क्लिक करें, इससे नोटिफिकेशन खुल जाएगा। और यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो 
  • Apprentices - A05/2021 वाले लिंक के ठीक सामने Apply Online का बटन है, जहां से आप आवेदन कर सकते हैं।

Ircon recruitment 2021 Selection Process - चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिसशिप के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। आवेदकों ने शैक्षणिक दस्तावेजों में जो अंक पाए हैं उनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी लिस्ट के आधार पर सीधे भर्ती कर ली जाएगी।

IRCON Apprentice 2021 Stipend - वजीफा

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए 10, 000 रुपये प्रति माह
  • टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए 8,500 रुपये प्रति माह
अगली खबर