Sarkari Naukri 2021: Madhya Pradesh High Court (MPHC) ने पर्सनल असिस्टेंट के 22 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमें सामान्य के लिए 11, ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 3 और एसटी के लिए 5 पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जबकि अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MP High Court 22 Personal Assistant Recruitment 2021
MP High Court Personal Assistant Recruitment Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
MP High Court Personal Assistant Recruitment Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
MP High Court Personal Assistant Recruitment Online Apply - आवेदन ऐसे करें
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।
MP High Court Personal Assistant Recruitment Age Limit - आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
MP High Court Personal Assistant Recruitment Application Fee - आवेदन शुल्क
अनारक्षित एवं / अथवा मध्य प्रदेश राज्य से बाहर के आवेदकों के लिए (दिव्यांग को छोड़कर) कुल 922 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग (केवल म.प्र. के मूल निवासी) एवं / अथवा विकलांग वर्ग के लिए कुल 722 रुपये
MP High Court Personal Assistant Recruitment Selection Procedure - चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
MP High Court Personal Assistant Recruitment Salary - वेतनमान
9300 – 34800+ ग्रेड पे 3600 रुपये/-