Sarkari Naukri 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट बनने का मौका, स्नातकों की होगी भर्ती

Sarkari Naukri 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के 22 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। आवेदन प्रक्रिया चल रही है,  अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है। उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP High Court Personal Assistant Recruitment 2021, mp high court vacancy 2021, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वैकेंसी 2021
Sarkari Naukri 2021: पर्सनल असिस्टेंट बनने का मौका (i-stock) 
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
  • कुल 22 पदों के लिए उम्मीदवार mphc.gov.in वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया चल रही है, अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है।

Sarkari Naukri 2021: Madhya Pradesh High Court (MPHC) ने पर्सनल असिस्टेंट के 22 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमें सामान्य के लिए 11, ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 3 और एसटी के लिए 5 पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जबकि अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP High Court 22 Personal Assistant Recruitment 2021

MP High Court Personal Assistant Recruitment Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उपाधि
  • Shorthand Examination in English from a recognized Board of Shorthand and Typewriting Examination @ 80 words per minute.
  • अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति
  • एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा

MP High Court Personal Assistant Recruitment Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाएं।
  2. यहां Recruitments/Results पर क्लिक करें
  3. फिर आपको नोटिफिकेशन की लिस्ट दिख जाएगी, इसमें आप Advertisement to the Post of Personal Assistant(High Court)-2021 पर क्लिक करिये, आधिकारिक नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

MP High Court Personal Assistant Recruitment Online Apply - आवेदन ऐसे करें

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।

MP High Court Personal Assistant Recruitment Age Limit - आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।

MP High Court Personal Assistant Recruitment Application Fee - आवेदन शुल्क

अनारक्षित एवं / अथवा मध्य प्रदेश राज्य से बाहर के आवेदकों के लिए (दिव्यांग को छोड़कर) कुल 922 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग (केवल म.प्र. के मूल निवासी) एवं / अथवा विकलांग वर्ग के लिए कुल 722 रुपये

MP High Court Personal Assistant Recruitment Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

MP High Court Personal Assistant Recruitment Salary - वेतनमान

9300 – 34800+ ग्रेड पे 3600 रुपये/- 

अगली खबर