MP Police Constable Result 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से 8 जनवरी 2022 को आयोजित किए गए कांस्टेबल जीडी और कांस्टेबल रेडियो परीक्षा के बाद जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2021 में समाप्त हुई थी। एक साल के इंतजार के बाद, एमपीपीईबी ने परीक्षा का आयोजन कराया। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉन्स्टेबल जीडी के 3862 पदों और कांस्टेबल रेडियो परीक्षा के 138 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार वहां से एमपी पुलिस परिणाम 2022 की जांच कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और फिर ट्रेड टेस्ट या ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
संभावित कट ऑफ
कॉन्स्टेबल परीक्षा के कट ऑफ कितने जाएंगे, ये परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर एवं अन्य तथ्यों पर निर्भर करता है। ये अलग अलग श्रेणी के अनुसार जारी किए जाते हैं। जानकारों के अनुसार एक अनुमान के तहत आइए नजर डालते हैं संभावित कट ऑफ पर।
ओबीसी 71-73
एससी 68-71
एसटी 66-70
ऐसे देख सकेंगे नतीजे