MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 283 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके तहत 10 जनवरी,2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी, 2022 है। कई विभागों में विभिन्न पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा।
एमपीपीएससी भर्ती 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। वहीं दूसरा पेपर सामान्य योग्यता परीक्षा का होगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे के दौरान आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे के दौरान होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को अधिसूचना के जरिए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़कर आवेदन करने का सुझाव दिया है।
आवेदन करने के लिए ध्यान रखें जरूरी बातें
एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 10 जनवरी, 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि- 9 फरवरी, 2022
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि - 15 जनवरी से 11 फरवरी,2022
प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि - 15 अप्रैल, 2022
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- 24 अप्रैल, 2022
गलती सुधारने का भी मिलेगा मौका
अगर आवेदन के दौरान उम्मीदवारों से किसी तरह की गलती हो गई हो तो उन्हें आवेदन पत्र में हुई त्रुटि को सुधारने का मौका मिलेगा। हालांकि इसके लिए मानदंडों पर खरा उतरना होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को आयोग की सलाह है कि वे ध्यानपूर्वक निर्देशों को पढकर आवेदन करें।