NMDC Recruitment 2022: NMDC लिमिटेड ने जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (JOT) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 94 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य आवेदक 27 फरवरी 2022 तक या उससे पहले nmdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NMDC भर्ती 2022 के तहत सिविल, मैकेनिकल, माइनिंग, G & QC और सर्वे विषयों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
जूनियर ऑफिसर (सिविल) ट्रेनी - 7
जूनियर ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) ट्रेनी - 14
जूनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) ट्रेनी - 33
जूनियर ऑफिसर (माइनिंग) ट्रेनी - 32
जूनियर ऑफिसर (जी एंड क्यूसी) ट्रेनी - 7
जूनियर ऑफिसर (सर्वेक्षण) ट्रेनी - 1
कुल पद - 94
कितनी मिलेगी सैलरी
डिग्री धारकों के लिए - 37,000 रुपए 18 महीने के लिए
डिप्लोमा धारकों के लिए - पहले 12 महीनों के लिए 37,000 रुपए और शेष 6 महीनों के लिए 38,000 रुपए
प्रशिक्षण पूरा होने पर वेतनमान - 37000 से 130000 रुपए
पात्रता मानदंड और आयु सीमा
आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। NMDC के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट प्रदान की जाएगी। विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए, आवेदक एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे। एनएमडीसी लिमिटेड में काम करने वाले आवेदकों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, इन हल कर होगा। लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।