Sarkari Naukri 2020: पुलिस विभाग में है नौकरी पाने का मौका, जानें कब तक करें आवेदन

Sarkari Naukri-Results 2020: क्या आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है? इसके कई सुनहरे अवसर हैं। हम आपको बताते हैं कि किस क्षेत्र में कितनी भर्तियां निकली हैं।

Sarkari Naukri 2020
Sarkari Naukri 2020 
मुख्य बातें
  • क्या आपको भी है सरकारी नौकरी की तलाश
  • जानें किन- किन विभागों में है नौकरी पाने का मौका
  • असम पुलिस में हो रही है भर्ती

Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: लॉकडाउन में भी सरकारी नौकरियों की बाढ़ आई हुई हैं। आप इनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कई विभागों में नई भर्तियां निकली हैं, वहीं कुछ के आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो जानें कहां कहां निकली हैं नौकरी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि। यहां जानें इसके बारे में पूरी जानकारी।

Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस विभाग में जूनियर असिसटेंट और स्‍टेनोग्राफर के पद पर भर्ती हो रही है। यहां जूनियर असिसटेंट के 185 पद तथा स्टेनोग्राफर के लिए 19 पद खाली हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए ग्रैजुएट होना जरूरी है। योग्य उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन भेजने वाले की उम्र 18 से 38 वर्ष तक होनी चाहिए।

टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स के चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू  का आयोजन किया गया है। कैंडिडेट्स 31 मई 2020 तक वॉक इन इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। ये वॉक इन इंटरव्यू 24 अप्रैल से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल बोर्जेस मार्ग, परेल मुंबई में सोमवार से शुक्रवार तक चल रहे हैं। इन वॉक इन इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक है। उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

IIT Gandhinagar 2020: आईआईटी गांधीनगर ( IIT Gandhinagar) में पोस्ट डॉक्टरल फैलो पोस्ट के लिए नौकरी निकली है। इसके लिए अनुभवी उम्मीदवार के आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 31 मई तक आवेदन भेज सकते हैं।  इसके अलावा यहां जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए भी नौकरी निकली है जिसके लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि आज यानी 16 मई है। 

इग्नू (IGNOU): इग्नू (Indira Gandhi National Open University) में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली हैं जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें डायरेक्टर, रजिस्ट्रार और डिप्टी रजिस्ट्रार जैसे पदों के लिए भर्ती हो रही है। इस प्रक्रिया में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां नौकरी के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 21 मई है।

AIIMS Bhubaneswar Recruitment: भुवनेशकर के एम्स अस्पताल में नौकरी पाने का मौका है। यहां 84 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह पद सीनियर डॉक्टरों के लिए खाली हैं जिसपर एमडी, एमएस व डीएनबी के लिए हैं। इस पद के योग्य उम्मीदवार 20 मई 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Recruitment 2020: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने कई पदों पर नौकरी निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 27 मई, 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। 163 पद पर निकाली गई ये नौकरी सिटी मैनेजर की पोस्ट के लिए है। इसके लिए 40 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

KPSC: कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1279 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) के लिए 1080 पद और जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) के लिए 199 पद हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 जून, 2020 कर दिया गया है। इसमें 21400 से 42000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

CPCB: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कई पदों पर 48 भर्तियां निकाली हैं। इसमें साइंटिस्ट-बी, सीनियर टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन, जनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई, 2020 से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।

UKMSSB: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा नई वैकेंसी निकालीं गई हैं।  ये भर्तियां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोसर और असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल फिजिसिस्ट के लिए है। इन पदों पर होने वाली भर्तियों को प्रति माह 2 लाख से भी ज्यादा सैलेरी दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2020 है। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ी अधिक जानकारी पा सकते हैं।

अगली खबर