प्रदीप कुमार तिवारी/नई दिल्ली: अब से ठीक दो दिन बाद यानी 21 जून को सूर्यग्रहण लगेगा। 21 जून इस साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा। इस सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में सूर्य का नजारा बहुत ही अनोखा होगा। इस दौरान सूर्य का नजारा रिंग ऑफ फायर के रूप में देखने को मिलेगा।
भारत के अलावा यह ग्रहण एशिया के कई हिस्सों,अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा। सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हो जाएगा और दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर प्रभाव अधिक रहेगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा।
कैसे देखें सूर्यग्रहण
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को नंगी आंखों से सीधे देखना घातक होता है। इस दौरान सूर्य से खतरनाक किरणें निकलती हैं, जो सीधे देखने पर आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे हम अंधे तक हो सकते हैं। सूर्यग्रहण देखने के लिए खास तरह के चश्मों, दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मोबाइल फोन या कैमरे से ऐसे करें कैप्चर
आप सूर्यग्रहण को लाईव भी देख सकते हैं
सूर्य ग्रहण को आप ऑनलाइन लाइव भी देख सकेंगे। इसके लिए आपको TimeandDate और Slooh चैनल्स के YouTube पर जाना पड़ेगा। जहां पर आप इस ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।