साल में चार नवरात्रि आती हैं - दो प्रकट और दो गुप्त। प्रकट नवरात्रि में जहां मां के नौ स्वरूपों की पूजा होती है वहीं गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। अगर गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय किए जाएं तो संकट टल जाते हैं और धन की कमी भी दूर होती है।
साल 2020 में आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि सोमवार, 22 जून से शुरू हो गए हैं। इस दौरान भक्त व्रत-उपवार पूजन करेंगे। ये व्रत 30 जून तक चलेंगे। अगर आप गुप्त नवरात्रि में मां का पूजन करते हैं या किसी उपाय को आजमाते हैं तो ध्यान रहे कि मन सात्विक रखें और इस दौरान चमड़े की वस्तु, चप्पल या बेल्ट आदि का प्रयोग ना करें।
गुप्त नवरात्रि के उपाय
गुप्त नवरात्रि में घर की साफ सफाई पर भी खास ध्यान देना चाहिए। अगर पूजा का पूरा फल चाहते हैं तो बेहतर होगा कि तन और मन को एकदम निर्मल रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल