हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ माह की पूर्णिमा (Ashadha Purnima) का खास महत्व होता है। 5 जुलाई यानी आज इस महीने का धार्मिक दृष्टि से खास दिन है। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) में गुरु की पूजा करने का महत्व होता है। आषाढ़ माह की पूर्णिमा को चांद पूर्वाषाढ़ या उत्तराषाढ़ नक्षत्र में होता है। पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के समय स्नान दान का भी महत्व है। आइये जानें आषाढ़ पूर्णिमा के खास उपाय जिससे जीवन सुखमय रहेगा और अनंत पुण्य की प्राप्ति होगी...
गुरु पूर्णिमा पूजा विधि (Puja Vidhi Guru Purnima 2020)
आज के दिन सबसे पहले स्नान कर साफ कपड़े पहनकर गुरु पूर्णिमा के दिन अपने घर के पूजा स्थल पर देवताओं को प्रणाम करें। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद अपने गुरु की तस्वीर को माला फूल अर्पित कर उनका तिलक करें। पूजा करने के बाद अपने गुरु के घर जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल