भगवान हनुमान को देवी-देवताओं ने कई तरह की शक्तियों का वरदान दिया है। अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता की पूंछ में भी कम ताकत नहीं होती। एक दंतकथा के अनुसार बजरंगबली की पूंछ में पार्वती जी का वास माना गया है, क्योंकि हनुमान जी शंकर जी के अवतार हैं, इसलिए पूंछ में पार्वती जी विराजमान हैं। हनुमान जी की पूंछ की पूजा करने से देवी पार्वती का भी आशीवार्द प्राप्त होता है। यदि मनुष्य शनि की साढ़े-साती या किसी अन्य ग्रह के कष्ट झेल रहा तो उसे हनुमानजी की पूंछ की पूजा जरूर करनी चाहिए।
वीर हनुमान के पूंछ की पूजा से शनि की साढ़े साती या महादशा के साथ राहु और केतु से मिलने वाले घनघोर संकटों से भी मुक्ति मिलती है। इसके लिए हनुमान जी की पूछ की पूजा 48 दिन तक रोज करनी होती है। यह पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण और चमत्कारिक असर दिखाती है। तो आइए जानें की हनुमान जी की पूंछ की पूजो कैसे की जाती है।
ऐसे बनाएं पूजा का सिंदूर
हनुमान जी की पूंछ की पूजा सिंदूर से की जाती है। इसके लिए चमेली के तेल में चंदन और सिंदूर मिला कर एक लेप तैयार कर लें। यदि चंदन न हो तो आप केवल तेल और सिंदूर का लेप बना लें। इसी लेप को हनुमान जी की पूंछ पर मलना होता है।
ऐसे करें 48 दिन तक बजरंगबली के पूंछ की पूजा
कुमकुम नहीं सिंदूर से करें पूजा
बजरंगबली को हमेशा सिंदूर चढ़ाएं। कई बार लोग कुमकुम का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह सही नहीं होताद। हनुमान जी की पूजा में केसरिया(नारंगी) सिंदूर ही चढ़ाया जाना चाहिए। इसे भाखड़ा सिन्दूर भी कहा जाता है। यह सिंदूर कभी सूखा न चढ़ाएं बल्कि चमेली के तेल या घी के साथ मिला कर ही चढ़ाएं।
शनि साढ़े साती और शनि की महादशा से राहत पाने के लिए हनुमान जी की इस दुर्लभ फोटो खरीदें और मंगलवार या शनिवार को सिंदूर पूजा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल