भगवान शिव की पूजा दो तरह से होती है। भगवान शंकर की प्रतिमा की पूजा और शिवलिंग की पूजा। दोनों ही पूजा की विधि और नियम में अंतर है। इसलिए जब भी आप शिवलिंग की पूजा करें तो कुछ नियमों को जरूर जान लें। शिवलिंग की पूजा में खास सर्तकता रखने की जरूरत होती है। शिवजी की तस्वीर या प्रतिमा को घर में रखना तो उचित माना गया है लेकिन शिवलिंग को घर में रखने से मना किया जाता है और इसके पीछे वजह शिवलिंग की पूजा में बरती जाने वाली विशेष पवित्रता होती है। इसके अलावा शिवलिंग की पूजा के नियम भी अलग हैं। शिवलिंग सृष्टि का आधार है और शिव विश्व कल्याण के देवता माने गए हैं।
जानें, शिव जी की पूजा कब और कैसे करनी चाहिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल