हिंदू कलैंडर के अनुसार हर साल 24 एकादशी व्रत आते हैं। यानी हर महीने दो। हैं लेकिन जब अधिकमास या मलमास आता है तो इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। वहीं माघ महीने शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है। 2020 में जया एकादशी 5 फरवरी को मनाई जा रही है। शास्त्रों में इस एकादशी का बड़ा महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को जया एकादशी की महिमा बताई थी और कहा था कि इस एकदशी व्रत का पालन करने वाले व्यक्ति को ब्रह्म हत्या जैसे जघन्य पाप से भी मुक्ति मिल जाती है।
जया एकादशी पर शिव पूजन : जया एकादशी माघ के महीने में आती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। लेकिन माघ का महीना भगवान शिव का प्रिय माह भी कहा जाता है। मान्यता है कि माघ में भोलेनाथ के पूजन का बड़ा फल मिलता है। ऐसे में जया एकादशी के दिन भगवान शिव या शिवलिंग के पूजन से इस एकादशी से मिलने वाला पुण्य दोगुना हो जाता है।
क्या हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम : अगर आप जया एकादशी को शिवलिंग पर जल चढ़ाने जा रहे हैं जो इन नियमों की अनदेखी न करें -
तो जया एकादशी पर इन नियमों के साथ शिवलिंग पूजन भी करें और श्री हरि के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद भी पाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल