करवा चौथ पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इस दिन पति भी पत्नी के लिए व्रत कर सकते हैं। पति अपनी पत्नी के लिए दो परिस्थितयों में व्रत का पालन करते हैं। पहली स्थिति में पति तब व्रत का पालन करते हैं जब पत्नी की तबियत खराब हो अथवा वह प्रेग्नेंट हो।
ऐसी स्थिति में पत्नी का व्रत पति अपने ऊपर ले लेते हैं, ताकि व्रत की परंपरा खंडित न होने पाए। दूसरी स्थिति में पति अपनी पत्नी के साथ व्रत रखते हैं। पति अपनी पत्नी की रक्षा और लंबी उम्र के लिए ही ये व्रत करते हैं।
मान्यता है यदि पति-पत्नी दोनों ही एक-दूसरे के लिए व्रत करते हैं तो इससे उनके बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है। तो आइए आपको बताएं कि यदि पति करवा चौथ का व्रत करना चाहते हैं तो उन्हें किन नियमों का पालन करना चाहिए।
पति इन नियमों के साथ रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत
व्रत के नियमों का पालन आप अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार तय कर सकते हैं। यह व्रत दांपत्य जीवन के प्रेम को बढ़ाने के लिए होता है और इसे करने से भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल