भगवान शिव की पूजा मनुष्य को वह सब कुछ देती है, जिसकी आस उसे होती है। भगवान शिव की पूजा दो रूपों में होती है, एक मूर्तरूप में और दूसरी शिवलिंग के रूप में। शिवलिंग की पूजा के नियम भी अलग होते हैं और उनसे मिलने वाले पुण्यलाभ भी। क्या आपको ये पता है कि शिवलिंग जिस चीज से बने होते हैं उसी अनुसार उसके पुण्यलाभ भी मिलते हैं?
जी हां, शिवलिंग कई वस्तुओं, धातुओं आदि से बने होते हैं। इसलिए शिवलिंग की पूजा करने वालों को यह पता होना चाहिए कि किस धातु या वस्तु से बने शिवलिंग की पूजा से क्या पुण्यलाभ मिलते हैं। इससे आप अपनी मनोकामना के अनुसार उसी शिवलिंग की पूजा कर सकेंगे।
जानें, इन विशेष सामग्रियों से बने शिवलिंग की पूजा के पुण्य लाभ
तो आप अपनी मनोकामना के अनुसार शिवलिंग की पूजा करें ताकि आपको मनचाहा शिवजी से आशीर्वाद मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल