साई की विशेष दिन गुरुवार माना गया है और इस दिन यदि साईं भगवान की पूजा की जाए तो मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। बस पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। साईं अपने भक्तों के प्रेम के भूखे होते हैं और यही कारण है कि साईं की पूजा में प्रेम और श्रद्धा का होने भर से मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं। साईं कभी अपनी पूजा में बहुत दिखावा या लाग-लपेट पंसद नहीं करती। जितनी सादगी से साईं की पूजा होती है उतनी ही आसानी से वह प्रसन्न भी होते हैं।
खास बात ये है कि साईं की पूजा के लिए जरूरी नहीं की मंदिर ही जाएं, भक्त अपने घरों में भी साईं की आराधना कर उनकी कृपा पा सकते हैं। तो आइए सर्वप्रथम यह जानें की साईं की पूजा में किन खास बातों का ध्यान देना जरूरी होता है।
जब भी करें साईं की पूजा तो इन नियमों का रखें ध्यान
साईंबाबा के निमित्त गुरुवार व्रत रखने से से मिलने वाले लाभ
साईं कि नियमित पूजा करने से पुत्र प्राप्ति,कार्य सिद्धि, मनवांछित वर प्राप्ति,वधू प्राप्ति, धन प्राप्ति, जमीन-जायदाद,डूबा धन मिलना, शांति,शत्रु से मुक्ति, व्यापार में वृद्धि, परीक्षा में सफलता,रोग निवारण आदि के लाभ मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल