सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत का विधान होता है। ये व्रत देवी पार्वती को समर्पित है। इस दिन देवी की पूजा और व्रत के साथ यदि पांच चीजें भी सुहागिनें चढ़ा दें तो उनके भाग्य के दरवाजे खुल सकते हैं। ये पांच चीजें चढ़ाने से उनके जीवन के हर कष्ट दूर हो सकते हैं और सुख की प्राप्ति होती है।
मंगला गौरी व्रत में देवी पार्वती को जो कुछ भी चढ़ाया जाता है, उसकी संख्या 16 होनी चाहिए, लेकिन इस पूजा के बाद पांच चीजों को चढ़ाने विधान है। तो सर्वप्रथम यह जानें की मंगला गौरी पूजा कैसे करनी चाहिए और उनकी पूजा में क्या चढ़ाना चाहिए। उसके बाद पांच चीजों को चढ़ाने के बारे में जानें।
Mangala Gauri Vrat : मंगला गौरी को चढ़ाएं ये चीजें
यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और संतान की सुरक्षा के लिए रखती हैं। इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी सारी ही समस्याएं दूर हो जाती हैं। मंगलवार के दिन मंगला गौरी की पूजा में सुहाग की चीजें चढ़ाई जाती हैं। मंगला गौरी की पूजा में मां गौरी को 16 साड़ी, 16 श्रृंगार की वस्तुएं, 16 चूडियां और 16 सूखे मेवे, 16 भोग आदि।
Mangala Gauri Vrat Puja : ऐसे करें देवी की पूजा
मंगलवार सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें और पूजा करें। इसके लिए पूजा स्थान पर मां गौरी की तस्वीर एक चौकी पर स्थापित कर दें। दीप जलाकर मां गौरी का षोडशोपचार पूजन करें। फिर उनको 16 श्रृंगार के सामान और साड़ी चढ़ाएं। पूजा के बाद देवी की आरती करें और भोग लगाएं।
what to offer in Mangala Gauri Vrat Puja : शाम को चढ़ाएं ये पांच चीजें, मिलेगा सुख और सौभाग्य
मंगला गौरी की पूजा में इन पांच चीजों में से किसी एक चीज को ही चढ़ाएं। याद रखें ये पूजा शाम के समय ही करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल