मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और शक्ति के संगम को दर्शाता है। प्रत्येक माह में मासिक शिवरात्रि को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। कहा जाता है जो भक्त मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-उपासना करते हैं उनकी सभी इंद्रियां नियंत्रित रहती हैं तथा वह क्रोध, अभिमान, ईर्ष्या और लालच जैसी भावनाओं से भी दूर रहते हैं। जो भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं उन्हें मासिक शिवरात्रि व्रत अवश्य करना चाहिए।
प्रत्येक माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों को सभी नकारात्मकता और भय से दूर रखती है। कहा जाता है मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा आराधना करने से कुंडली में चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है। इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा और त्रीफल अवश्य चढ़ाना चाहिए इसके साथ रुद्राभिषेक करना चाहिए।
यहां जानिए, जुलाई 2021 की शिवरात्रि इस बार कब पड़ रही है।
मासिक शिवरात्रि तिथि एवं मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि तिथि: - 8 जुलाई, 2021 गुरुवार
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: - 8 जुलाई 2021 सुबह 03:20
चतुर्दशी तिथि समापन: - 9 जुलाई 2021 सुबह 05:16
मासिक शिवरात्रि का महत्व, masik shivratri mahatva in hindi
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह कहा जाता है कि शिवरात्रि पर भगवान शिव परमब्रह्म से साकार स्वरूप में प्रकट हुए थे। यह तिथि भगवान शिव तथा माता पार्वती के मिलन को दर्शाता है। इस दिन भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा करना अत्यंत लाभदायक कहा गया है। सभी व्रतों में मासिक शिवरात्रि का व्रत उत्तम माना जाता है।
मासिक शिवरात्रि का विशेष उपाय, masik shivratri ke upay
मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि बेहद शुभ तिथि मानी गई है। इस दिन भगवान शिव तथा शक्ति की उपासना तो होती ही है मगर आर्थिक संकट को दूर करने के लिए भी इस दिन उपाय किए जाते हैं। यह कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि पर सफेद वस्तुओं के दान से सभी आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल