Panchatantra ki Kahani: बच्चों को सुनाइए सच्ची दोस्ती पर पंचतंत्र ये कहानी, जो देती है एक-दूसरे के साथ की सीख

पंचतंत्र की कहानियां अलग-अलग तरह की सीख से भरी हुई हैं और जीवन में अनमोल सबक देते हुए मनोरंजन के साधन के तौर पर इनका इस्तेमाल बखूबी किया जा सकता है।

Panchatantra Story True Friends
सच्चे मित्र पर पंचतंत्र की कहानी 
मुख्य बातें
  • जीवन की अनमोल की सीख से भरी हैं पंचतंत्र की कहानियां
  • मनोरंजन के साथ बच्चों के मन में डालती हैं संस्कार के बीज
  • यहां पढ़िए सच्चे मित्रों पर पंचतंत्र की कहानी जो देती है एक-दूसरे के साथ की सीख

यह बहुत समय पहले की बात है। एक सुदंर से वन में चार मित्र रहते थे- चूहा, कौआ, हिरण और कछुआ। अलग-अलग प्रजाति के जीव होने के बाद भी उनमें बहुत घनिष्टता थी। चारों एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे कि एक-दूसरे पर जान छिडकते थे। चारों साथ-साथ खेलते, साथ ही खाते, सा ही घूमते, घुल-मिलकर रहते, खूब बातें करते।

वन में एक निर्मल जल का सरोवर था , जिसमे वह कछुआ रहता था ! सरोवर के तट के पास ही एक जामुन का बड़ा पेड़ था ! उसी पर बने अपने घोसले में कौआ रहता था! पेड़ के निचे जमीन में बिल बनाकर चूहा रहता था और निकट ही घनी झाड़ियों में हिरण का बसेरा था !

दिन को कछुआ तट के रेत में धुप सेकता रहता था और पानी में डुबकिया लगाता रहता था ! बाकी तीन  मित्र भोजन की तलाश में निकल पड़ते और दूर तक घूमकर सूर्यास्त के समय लौट आते ! चारो मित्र इकट्ठे होते , एक दूसरे के गले लगते , खेलते और मस्ती करते !

इसी तरह दिन मज़े में बीत रहे थे कि एक शाम को चूहा और कौवा तो लौट आए, लेकिन उनका मित्र हिरण नहीं लौटा। तीनों मित्र बैठकर उसका इंतज़ार करने लगे। बहुत देर तक जब हिरण नहीं लौटा, तो वो सब उदास हो गए। कछुआ भर्राए गले से बोला, 'वह तो रोज़ तुम दोनों से भी पहले लौट आता था। आज क्या बात हो गई, जो अब तक नहीं आया। मेरा तो घबरा रहा है, कहीं वो किसी मुसीबत में तो नहीं है।'

चूहे ने भी चिंतित स्वर में कहा, 'बात बहुत गंभीर है। वह ज़रूर किसी मुसीबत में पड गया है। अब हम क्या करें?'
कौवे ने कहा, 'मित्रो, वह जहां चरने प्रायः जाता है, मैं उधर उड़कर देखकर आता, लेकिन अंधेरा हो गया है, इसलिए नीचे कुछ नज़र नहीं आएगा। हमें सुबह तक प्रतीक्षा करनी होगी। सुबह होते ही मैं उसकी कुछ ख़बर ज़रूर लाऊंगा।'

कछुए ने सिर हिलाया 'अपने मित्र की कुशलता जाने बिना रात को नींद कैसे आएगी ? दिल को चैन कैसे पड़ेगा ? मै तो उस और अभी चल पड़ता हूँ मेरी चल भी बहुत धीमी है तुम दोनों सुबह आ जाना !

' चूहा बोला मुझसे भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठा जायेगा ! में भी कछुए भाई के साथ चल पद सकता हूँ , कौए भाई तुम तो पौ फटते ही चल पड़ना !' 

कछुआ और चूहा तो चल दिए ! कोए ने रात आँखों – आँखों में काटी ! जैसे ही पौ फटी , कौआ उड़ चला उड़ते – उड़ते चारो और नजर डालता जा रहा था कि आगे एक स्थान पर कछुआ और चूहा जाते उसे नज़र आए। कौवे ने कां कां करके उन्हें सूचना दी कि उसने उन्हें देख लिया है और वह खोज में आगे जा रहा है। अब कौवे ने हिरण को पुकारना भी शुरू किया, 'मित्र हिरण, तुम कहां हो? आवाज़ दो दोस्त।'

इतने में ही उसे किसी के रोने की आवाज़ सुनाई दी। स्वर उसके मित्र हिरण का लग रहा था। वह उस आवाज़ की दिशा में उड़कर सीधा उस जगह पहुंचा, जहां हिरण एक शिकारी के जाल में फंसा छटपटा रहा था।
हिरण ने रोते हुए बताया कि कैसे एक ज़ालिम शिकारी ने वहां जाल बिछा रखा था। दुर्भाग्यवश वह जाल नहीं देख पाया और फंस गया। हिरण ने रोते-रोते कहा, 'वह शिकारी आता ही होगा। वह मुझे पकड़कर ले जाएगा और मेरी कहानी ख़त्म समझो। मित्र कौवे! तुम चूहे और कछुए को भी मेरा अंतिम नमस्कार कहना।'

कौआ बोला, 'मित्र, तुम घबरा क्यों रहे हो। हम जान की बाज़ी लगाकर भी तुम्हें छुड़ा लेंगे।'
हिरण ने हताशा से कहा, 'लेकिन तुम ऐसा कैसे कर पाओगे? वह शिकारी बहुत ज़ालिम और शक्तिशाली है।'
कौवे ने अपने पंख फड़फड़ाए और अपनी योजना बताई, 'सुनो, मैं चूहे को पीठ पर बिठाकर ले आता हू्ं। वह अपने पैने दांतों से जाल को आसानी से कुतर देगा।'

हिरण को आशा की किरण दिखाई दी। उसकी आंखें ख़ुशी से चमक उठीं। कौआ तेज़ी से उड़ा और जल्दी से वहां पहुंचा, जहां कछुआ व चूहा आ पहुंचे थे। कौवे ने समय नष्ट किए बिना बताया, 'मित्रो, हमारा दोस्त हिरण एक दुष्ट शिकारी के जाल में कैद है। जान की बाज़ी लगी है। अगर शिकारी के आने से पहले हमने उसे न छुड़ाया, तो वह मारा जाएगा।' कछुआ घबरा गया, उसने पूछा, 'उसके लिए हमें क्या करना होगा? जल्दी बताओ?' चूहे के तेज़ दिमाग ने कौवे का इशारा समझ लिया था, इसलिए वो बिना समय गंवाए बोल उठा, 'घबराओ मत, कौवे भाई, मुझे अपनी पीठ पर बैठाकर हिरण के पास जल्द से जल्द ले चलो।' इतने में ही दोनों उड़ चले। चूहे को जाल कुतरकर हिरण को मुक्त करने में अधिक देर नहीं लगी।

मुक्त होते ही हिरण ने अपने मित्रों को गले लगा लिया और रुंधे गले से उन्हें धन्यवाद दिया। तभी कछुआ भी वहां आ पहुंचा और ख़ुुशी में शामिल हो गया। हिरण बोला, 'दोस्त, तुम भी आ गए। मैं भाग्यशाली हूं, जिसे ऐसे सच्चे मित्र मिले हैं।' चारों मित्र भाव विभोर होकर ख़ुशी से उछलने, कूदने व नाचने लगे।  इतने में ही हिरण चौंका और उसने मित्रों को चेतावनी दी, 'भाइयो, देखो वह ज़ालिम शिकारी आ रहा है, तुरंत छिप जाओ।' चूहा फौरन पास के एक बिल में घुस गया। कौआ उड़कर पेड़ की डाल पर जा बैठा। हिरण एक ही छलांग में पास की झाड़ी में जा घुसा, लेकिन कछुआ अपनी धीमी गति के कारण दो कदम भी न जा पाया था कि शिकारी आ धमका।

उसने जाल को कटा देखकर अपना माथा पीटा कि आख़िर जाल में कौन-सा जानवर फंसा था और यह जाल किसने काटा? यह जानने के लिए वह पैरों के निशानों के सुराग ढूंढ़ने के लिए इधर-उधर देख ही रहा था कि उसकी नज़र रेंगते हुए कछुए पर पड़ी। उसकी आंखें चमक उठीं। वह सोचने लगा कि वाह! भागते चोर की लंगोटी ही सही। अब यही कछुआ मेरा शिकार बनेगा और मेरे परिवार का भोजन बनेगा।

बस उसने कछुए को उठाकर अपने थैले में डाला और जाल समेटकर चलने लगा! कौए ने तुरंत हिरण व् चूहे को बुलाकर कहा “मित्रो , हमारे मित्र कछुए को शिकारी थैले में डालकर ले जा रहा है !' चूहा बोला हमें अपने मित्र को छुड़ाना चाहिए लेकिन कैसे?'  इस बार हिरण ने समस्या का हल  सुझाया

'मित्रो हमें चाल चलनी होगीं !  मै लंगड़ाता हुआ शिकारी के आगे से निकलूंगा ! मुझे लंगड़ा जान वह मुझे पकड़ने के लिए कछुए वाला थैला छोड़ मेरे पीछे दौड़ेगा ! मै उसे दूर ले जाकर चकमा दूंगा ! इस बीच चूहा भाई थैले को कुतरकर कछुए को आजाद कर देंगे ! बस'

योजना अच्छी थी लंगड़ाकर चलते हिरण को देखकर शिकारी की बांछे खिल गयी ! वह थैला पटककर हिरण के पीछे भगा ! हिरण उसे लंगड़ाने का नाटक कर घने वन की और ले गया और फिर चौकड़ी भरता ‘यह जा वह जा ‘ हो गया !

शिकारी दांत पिसता रह गया ! अब कछुए से ही काम चलाने का इरादा बनाकर लौटा तो उसे थैला खली मिला ! उसमे छेद बना हुआ था ! शिकारी मुँह लटकाकर खाली हाथ घर लौट गया !

कहानी का सबक: सच्चे मित्र हो तो जीवन में मुसीबतो का आसानी से सामना किया जा सकता है !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर