Sawan Shivratri 2021 Ki Puja List: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन मास की शिवरात्रि तिथि 06 अगस्त शुक्रवार के दिन पड़ रही है। यह तिथि विशेष रूप से भगवान शिव तथा माता पार्वती को समर्पित है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव की पूजा में उनकी प्रिय चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। शिव पूजा के दौरान माता पार्वती के लिए सुहाग की सामग्री भी अवश्य जुटा लें। शिव पूजा के दौरान भक्तों को पूजा सामग्री की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए ताकि पूजा के दौरान कोई महत्वपूर्ण सामग्री छूट ना जाए।
Sawan shivratri date सावन शिवरात्रि तिथि: 06 अगस्त 2021, शुक्रवार
चतुर्दशी तिथि आरंभ: 06 अगस्त 2021, शुक्रवार शाम (06:28)
चतुर्दशी तिथि समाप्त: 07 अगस्त 2021, शनिवार शाम (07:11)
व्रत पारण समय: 07 अगस्त 2021, शनिवार सुबह (05:46) से दोपहर (03:45) तक
सावन शिवरात्रि के दिन शिव पूजा के तुलसीदल, दीपक, शुद्ध देसी घी, भांग, जौ, बर्तन, पंचमेवा, फूल, पवित्र जल, रोली, जनेऊ, सोना, चांदी, शहद, पांच प्रकार की मिठाई, मौली, आम्र मंजरी, पांच प्रकार के फल, धतूरा, पंचमेवा, गाय का दूध, चंदन, पंचरस, धूप, बिल्वपत्र, कपूर, बेर, पवित्र जल, गंध, इत्र, दक्षिणा, रुई, मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री आदि चीजें तैयार कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल