साल 2020 के जून माह में कई व्रत त्योहार आ रहे हैं। मास की शुरुआत ही गंगा दशहरा से हो रही है। वहीं 2 जून को निर्जला एकादशी है जिसकी महिमा तमाम एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इसके अलावा, 5 जून को पूर्णिमा वाले दिन कबीर जयंती भी मनाई जाएगी। 26 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मुहूर्त है। वहीं किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने का शुभ मुहूर्त होता है। मुंडन, विवाह व वाहन क्रय समेत सभी शुभ कार्यों का मुहूर्त है। इस समय हम भगवान के शरणागत रहकर सभी शुभ कार्य करें तो जीवन में खुशहाली स्वतः आएगी।
हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से 8वां संस्कार चौलकर्म यानि मुंडन होता है, इस संस्कार में बच्चे के बाल उतारे जाते हैं। जून में ये इन डेट्स पर कराया जा सकता है -
जून 10, 12, 16, 17, 19, 20, 24, 30
हिन्दू धर्म में सोलह संस्कारों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यज्ञोपवीत जनेऊ इन्ही संस्कारों में दसवां संस्कार है जो कर्णभेद संस्कार के बाद किया जाता है। इसकी शुभ तिथियां हैं -
जून 10, 22, 23, 24,
गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए। अगर आप जून माह में नए घर में जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों पर आप ये आयोजन कर सकते हैं -
जून 10, 11, 12, 15, 24
इस माह में विवाह के लिए 4 शुभ तारीख ही निकल रही हैं। इन तारीखों के अनुसार योजना बनाकर विवाह को संपन्न कराया जा सकता है।
जून 15, 27, 28, 30
अगर घर या किसी अन्य इमारत की नींव रखनी है तो जून माह में इसके भी कुछ शुभ मुहूर्त हैं। नीचे बताई गई तारीखों पर नींव पूजन करना शुभ रहेगा -
जून 9, 10, 11, 12
अगर आपकी योजना कार, बाइक या अन्य कोई वाहन खरीदने की है तो इसके भी कुछ शुभ मुहूर्त हैं। इन पर आप वाहन खरीद का अपना काम पूरा कर सकते हैं।
जून 01, 02, 05, 14, 15, 17, 24, 25
अगर आप जून माह में वाहन खरीदने की तारीख देखना चाहते हैं तो ये इस प्रकार हैं -
जून 01, 04, 05, 17, 24, 25
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल