भाई और बहन के अटूट बंधन का पर्व भैया दूज हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर मिठाई खिलाती हैं और भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में यह पर्व मनाया जाता है। कहा जाता है कि कोई बहन जब अपने भाई के लिए कामना करती है तो भाई दीर्घायु होता है और उसके जीवन में कोई दुख नहीं आता है।
भैया दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। बहनों को रक्षाबंधन की तरह भैया दूज का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन भाई अपने बहन को कुछ उपहार भी देता है। इसके अलावा बहनें भी अपने छोटे भाई को गिफ्ट देती हैं। इस साल भैया दूज 29 अक्टूबर को है यानि आज है। आइये जानते हैं भैया दूज पर भाई का पूजन करने का सही तरीका क्या है।
भैया दूज पर ऐसे करें भाई का पूजन
इस तरह से भैजा दूज के दिन पूरे विधि विधान से भाई का पूजन करने से भाई के दीर्घायु होने की कामना करें। ऐसा करने से भाई और बहन के बीच हमेशा अटूट प्रेम बना रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल