Astrology Tips for Kartik 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार शरद पूर्णिमा के बाद से ही कार्तिक माह प्रारंभ हो जाता हैं। यह माह पूरा एक महीना होता है। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस माह में सभी देवी देवता की प्रार्थना पूजा अर्चना श्रद्धा पूर्वक करने से सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती है। शास्त्र के अनुसार कार्तिक माह माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है।
क्या आप माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं। अगर हां, तो आइए चलें कार्तिक मास में माता लक्ष्मी को प्रसन्न और धन की बारिश कराने वाले 10 उपायों के बारे में जानने।
कार्तिक माह में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 10 उपाय:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कार्तिक माह में शुक्रवार के दिन यहां बताएं गए उपायों को आप अपनाएं, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सभी मुरादों को शीघ्र पूर्ण कर देती है। यह उपाय आपके घर में धन की बारिश भी करवा सकता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल