घर में शांति रहे और समृद्धि आए - इसके लिए कुछ वास्तु टिप्स सुझाए गए हैं। बाकी सामान के साथ डाइनिंग टेबल के लिए भी वास्तु के नियमों को देखना जरूरी है। पेट भरने के साथ ही खाना सही तरीके से पचे भी और इससे संतुष्टि व शांति मिले, इसके लिए डाइनिंग टेबल की दिशा आदि नियमानुसार होनी चाहिए। वरना भरपूर खाना होने के बावजूद ये शरीर को लगता नहीं और बीमारियों की वजह बनता है।
इसके अलावा ध्यान रखें कि डाइनिंग टेबल दीवार से सटा न होकर कमरे के बीचोंबीच हो। वहीं बाथरूम के बगल में भी डाइनिंग टेबल सेट न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल