सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा उपवास करवा चौथ इस बार 17 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन को लेकर सुहागिन महिलाओं में बेहद उत्सुकता है। यह व्रत ना सिर्फ सुहागिन महिलाएं बल्कि वे कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं जो एक अच्छे पति की चाहत रखती हैं।
इस व्रत को मां पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए कुंवारेपन में व्रत किया था। इसलिये यह व्रत बड़ा ही प्रभावशाली है। मगर इस व्रत को करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि यह जितना प्रभावशाली है उतना ही पुण्य को खत्म कर सकता है। आइये जानते हैं सुहाग से जुड़े इस व्रत को करने के दौरान किन किन गलतियों से बचना चाहिये....
करवा चौथ पर सुहागनें ना करें ये काम, सुहाग को होगा नुकसान
पति से प्यार से बाते करें। कोई विवाद मत करें। यदि कोई विवाहित महिला सभी नियमों के पालन से निराजल व्रत भी रहती है और पति को डांटती या अपमान करती है तो उसका सारा व्रत बेकार हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल