दिवाली हिंदुओं का बड़ा और प्रमुख त्यौहार है, जिसे अंधेरे पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। दिवाली को लोग लक्ष्मी माता, गणेश जी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना करते हैं। इस त्यौहार को सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। जैन धर्म के लोग इसे महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाते हैं। वहीं, सिख समुदाय इसे बन्दी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं। दीपावली की तैयारियां कई सप्ताह पहले आरंभ हो जाती हैं।
लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफाई का कार्य आरंभ कर देते हैं। बाजारों में गलियों को भी सुनहरी झंडियों से सजाया जाता है। दीपावली से पहले ही घर-मोहल्ले, बाजार सब साफ-सुथरे व सजे-धजे नजर आते हैं। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है। लेकिन उससे पहले पूजा की पूरी सामग्री खरीद लेनी जिससे पूजा के वक्त किसी भी चीज की कमी ना पड़े। यहां जानें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट....
ये है दिवाली पूजन की सामग्री की पूरी लिस्ट
घी के 11 दीपक, फूल, दूर्वा, चावल, केसर-कपूर, धूप, लौंग, इलायची, अगरबत्ती, एक दीपक, खील, बताशे, हल्दी-चूना का लेप, सुगंधित पदार्थ, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चन्दन का लेप, सिन्दूर, कुमकुम, सुपारी और पान
दीपावली की पूजा विधि-
दीपावली की रात्रि में सोना नहीं चाहिए। पूरी रात्रि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना कीजिये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल