हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का महत्व सबसे ज्यादा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस बार ये त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान का बहुत महत्व है। कहते हैं कि इस मौके पर किया गया दान सौ गुना होकर वापस फलीभूत होता है। मकर संक्रान्ति के दिन घी-तिल-कंबल-खिचड़ी दान का खास महत्व है।
मकर संक्रांति पर कई लोग जानकारी न होने की वजह से कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसको उन्हें जीवनभर नुकसान उठाना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर जानकारी के अभाव में कई लोग मांस और शराब का सेवन कर लेते हैं जो कि गलत है। यदि आप जान लें कि इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिये तो आप जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं।
इस महापर्व पर दान का बहुत महत्व है। गरीबों में ऊनी वस्त्र का दान करें।कम्बल का वितरण करें। जगह जगह गरीब जनों को खिचड़ी खिलाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल