भारत में हर खेल में पहले ही कई सचिन तेंदुलकर हैं: एएफआई प्रमुख

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Jun 24, 2020 | 23:51 IST

AFI Chief on Indian Sports: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख सुमरिवाला ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में हर खेल के अंदर कई सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • एएफआई प्रमुख सुमरिवाला का बड़ा बयान
  • सुमरिवाला ने कहा भारत में हर खेल में पहले से कई सचिन तेंदुलकर हैं
  • बुनियादी ढांचे सुधारने की जरूरत है

मुंबईः भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने बुधवार को कहा कि देश में प्रत्येक खेल स्पर्धा में ऐसे एथलीट हैं जिनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा सकती है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये सही मंच की जरूरत है।

हर खेल में सचिन हैं

तोक्यो ओलंपिक में भारत की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए ‘स्पोर्ट्स फॉर ऑल’ द्वारा ‘ओलंपिक दिवस’ के लिये आयोजित एक वेबिनार में बात करते हुए सुमरिवाला ने कहा, ‘‘हर खेल में संभवत: पहले ही कई सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन इनमें से प्रत्येक को अपनी प्रतिभा साबित (या विश्व चैम्पियन बनने के लिये) एक सही मंच की जरूरत है।’’

बुनियादी ढाचों की जरूरत

ओलंपिक दिवस पूरी दुनिया में मंगलवार को मनाया गया। भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सुमरिवाला ने कहा, ‘‘हमें सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचों की जरूरत है, विशेषकर जमीनी स्तर पर।’’

स्टार और डिजनी इंडिया के दीप मुखर्जी ने भी भारत में खेलों के प्रति रवैये के बारे में बात करते हुए कहा कि बच्चों को कम उम्र से ही खेलों में आने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए।

अगली खबर