तूरिनः कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय तक फुटबॉल गतिविधियां ठप्प रहीं लेकिन अब धीरे-धीरे सभी देशों में इसकी बहाली हो रही है। अब यूरोप के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक- इटली में भी फुटबॉल का आगाज हो गया। दर्शकों के बिना खेले गये मैच के बाद दिग्गज टीम यूवेंटस इटैलियन कप के फाइनल में पहुंच गयी।
यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों की एसी मिलान से गोलरहित ड्रा खेला लेकिन नियमों के अनुसार विपक्षी टीम के मैदान पर हुए गोल की बदौलत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी से चूक गये लेकिन यूवेंटस ने दबदबा बनाये रखा।
उधर, जर्मनी में भी फुटबॉल चैंपियनशिप में धमाल जारी है। बर्लिन मे एरलिंग हालैंड के पांचवें मिनट में किये गए गोल की मदद से बोरूसिया डोर्टमंड ने बुंदेसलीगा फुटबॉल में फोर्चूना डसेलडोर्फ को 1-0 से हरा दिया। अब डोर्टमंड शीर्ष पर काबिल बायर्न म्युनिख से सिर्फ चार अंक पीछे है। अब इस सप्ताह अंत के बाद लीग के तीन ही दौर बाकी हैं। बायर्न का गोल औसत डोर्टमंड से बेहतर है लिहाजा अंक समान होने पर उसका पलड़ा भारी रहेगा।