फ्रेंच ओपन 2022: रोहन बोपन्ना ने सेमीफाइनल में रखा कदम, 7 साल बाद किया ये कमाल

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 31, 2022 | 19:49 IST

Rohan Bopanna books Semifinal Berth: रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। वह साल 2015 के बाद पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

Rohan Bopanna and Matwe Middelkoop
बोपन्ना और मिडेलकूप  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022
  • सेमीफाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना
  • 2015 के बाद पहला ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल

पेरिस: भारत के रोहन बोपन्ना अपने डच जोड़ीदार एम मिडेलकूप के साथ पिछले सात साल में पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए, जिन्होंने फ्रेंच ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हराया।

आखिरी बार 2015 में खेला था सेमीफाइनल

बोपन्ना और मिडेलकूप ने ब्रिटेन के ग्लासपूल और फिनलैंड के हेलियोवारा पर 4-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। इससे पहले बोपन्ना 2015 विम्बलडन में रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ ने हराया था।

रेवालो और जूलियन से भिड़ेंगे बोपन्ना-मिडेलकूप

42 वर्ष के बोपन्ना और 38 वर्ष के मिडेलकूप अब 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर से खेलेंगे। बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करके दोनों सेट जीते । उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था।

अगली खबर