द अंडरटेकर के कारण ये रेसलर WWE में हो पाया सफल, किया बड़ा खुलासा

The Undertaker shares special bond: द अंडरटेकर को डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई लीजेंड माना जाता है। अब उनके बारे में एक और सुपरस्‍टार ने खुलासा किया है कि द अंडरटेकर इस रेसलर व उसके परिवार के लिए कितना मायने रखते हैं।

the undertaker
द अंडरटेकर 
मुख्य बातें
  • द अंडरटेकर ने इस सुपरस्‍टार का करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई
  • इस सुपरस्‍टार ने द अंडरटेकर के साथ दो बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती
  • इस सुपरस्‍टार ने कहा कि द अंडरटेकर उनके और उनके परिवार के लिए काफी मायने रखते हैं

न्‍यूयॉर्क: पूर्व विश्‍व चैंपियन केन ने खुलासा किया है कि डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में वो इतना इसलिए सफल हो सके क्‍योंकि द अंडरटेकर थे। केन ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में अपने समय के दौरान कुछ चैंपियनशिप्‍स जीती, जिसमें से द अंडरटेकर के साथ दो टैग टीम खिताब भी शामिल हैं। 

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई द बंप पर बातचीत करते हुए केन ने द अंडरटेकर को प्रो रेसलर के रूप में शानदार करियर के लिए श्रेय दिया। केन ने दावा किया कि अगर द डेडमैन का किरदार रिंग में नहीं होता तो वह आज इस पोजीशन में नहीं होते। केन ने कहा, 'मार्क कैलावे (द अंडरटेकर) मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में इतना सफल कैसे और क्‍यों हुआ, इसके कई कारण हैं, लेकिन इसका श्रेय द अंडरटेकर को जाता है, जिन्‍होंने मुझमें विश्‍वास जताया।'

केन ने आगे कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं, वो नहीं होता अगर वहां द अंडरटेकर नहीं होते। द अंडरटेकर मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं। मेरा उनके साथ काफी गहरा रिश्‍ता है और वो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।'

केन और द अंडरटेकर का लगाव

बैड ब्‍लड: इन योर हाउस में द अंडरटेकर के भाई के रूप में केन का पदार्पण हुआ था। केन ने द डेडमैन के शॉन माइकल्‍स के खिलाफ मैच में दख्‍लअंदाजी की थी और टॉम्‍बस्‍टोन पाइलड्राइवर के सहारे उन्‍हें गिराया, जिससे द फेनम के हाथ से मैच फिसल गया।

एंट्री इतनी लंबी क्‍यों

हाल ही में द अंडरटेकर से पूछा गया था कि उनकी एंट्रेंस इतनी लंबी क्‍यों होती है। इस पर डेडमैन ने जवाब दिया था, 'कई बार तो मेरी लंबी एंट्रेंस मेरे विरोधी पर निर्भर करती है। ठीक है? अगर मैं किसी के साथ काम कर रहा हूं तो सीमित समय में अपनी एंट्री पूरी कर लेता हूं और अगर मुझे कोई बहुत बड़ा मैच खेलना है, जिसमें काफी समय बीतना है। तब मैं सोचता हूं- इस एंट्रेंस से मुझे देखने आने वाले लोगों के पैसे वसूल होने चाहिए। ऐसा भी समय आया जब मैंने ज्‍यादा अतिरिक्‍त समय लिया क्‍योंकि मुझे पता था कि मैच बड़ा खतरनाक होने वाला था। इसलिए मैं एंट्रेंस के समय में ही पता कर लेता हूं कि विरोधी पर क्‍या असर पड़ेगा क्‍योंकि जब घंटी बजेगी तो वह निराश हो जाएंगे।'

अगली खबर