लंदन: शानदार प्रदर्शन के दम पर तकरीबन तीन दशक बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब अपने नाम करने वाली लिवरपूल टीम ने एक और बेहतरीन जीत दर्ज की है। ये खिताब पर अपना नाम पक्का करने के बाद उनके घरेलू मैदान एनफील्ड पर पहली जीत थी। रविवार को लिवरपूल ने इस मैच में एस्टन विला पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मैच में उलटफेर देखने को मिला जहां साउथम्पटन की टीम ने मैनचेस्टर सिटी को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से शिकस्त दे दी।
घर पर चैंपियंस की जीत
ईपीएल खिताब सुनिश्चित करने के बाद रविवार को लिवरपूल ने अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर पहला मैच खेला और जीत दर्ज की। एस्टन विला के खिलाफ 2-0 से मिली इस जीत से उसने लीग में कुछ रिकार्डों को अपने नाम करने की तरफ भी कदम बढ़ाये। साडियो माने और कुर्टिस जोन्स के दूसरे हाफ में किये गये गोल से लिवरपूल ने एनफील्ड में लगातार 17वीं जीत दर्ज की। उसे अब प्रीमियर लीग में घरेलू मैदान पर शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड बनाने के लिये बर्नले और चेल्सी के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
लिवरपूल के अब पांच मैच बचे हुए हैं और इनमें से चार में जीत पर वह मैनचेस्टर सिटी के 2017-18 में एक सत्र में 100 अंक हासिल करने के रिकार्ड को भी पार कर देगा। लिवरपूल के अभी 33 मैचों 89 अंक हैं।
साउथम्पटन ने सिटी को शिकस्त दी
चे एडम्स के लाजवाब गोल की मदद से साउथम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के रोमांच से भरे मैच में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया। साउथम्पटन की तरफ से पहले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले एडम्स ने खेल 16वें मिनट में लगभग 40 मीटर की दूरी से शॉट जमाया जो सिटी के गोलकीपर एडरसन मोरेस के ऊपर से गोल में समा गया।