मेहुली घोष ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 17, 2022 | 17:41 IST

Mehuli Ghosh wins competiton: भारत की निशानेबाज मेहुली घोष ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्‍ट्रीय चयन ट्रायल की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (चौथा ट्रायल) जीत ली। पश्चिम बंगाल की निशानेबाज ने 262.8 का स्‍कोर बनाया।

mehuli ghosh (centre)
मेहुली घोष (बीच में) 
मुख्य बातें
  • मेहुली घोष ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा जीती
  • मेहुली घोष का फाइनल में स्‍कोर 262.8 रहा
  • गुजरात की इलावेनिल वलारिवान दूसरे जबकि हरियाणा की नैंसी तीसरे स्थान पर रहीं

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की निशानेबाज मेहुली घोष ने रविवार को यहां डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (चौथा ट्रायल) जीत ली।

मेहुली ने कुल 262.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह स्वर्ण पदक के मैच में गुजरात की इलावेनिल वलारिवान को पछाड़ने में सफल रहीं जिनका स्कोर 261.5 अंक रहा।

हरियाणा की नैंसी 260.0 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की ही विनीता भारद्वाज ने 259.4 अंक के कुल स्कोर से चौथा स्थान हासिल किया।
रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहीं मेघना एम सजनार 207.3 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहीं।

ओड़िशा की कशिका प्रधान ने 207.2 अंक से छठा और पश्चिम बंगाल की आयुषी पोद्दर ने 153.6 अंक से सातवां स्थान हासिल किया। हरियाणा की रीता यादव 153.3 अंक के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहकर बाहर हो गयीं।

अगली खबर