Australia Open: नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार किया गया रद्द, निर्वासित किया जाएगा

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jan 14, 2022 | 14:31 IST

Novak Djokovic visa cancelled for second time: सर्बिया के टेनिस स्‍टार नोवाक जोकोविच का ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार ने दूसरी बार वीजा रद्द कर दिया है। ऐसे में जोकोविच का ऑस्‍ट्रेलिया ओपन में हिस्‍सा लेने मुश्किल में पड़ गया है।

novak djokovic
नोवाक जोकोविच 
मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया सरकार ने जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द किया
  • नोवाक जोकोविच को ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्वासित किया जाएगा
  • पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया था

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया है, जिससे उन्हें देश से निर्वासित किया जायेगा। आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन तीन दिन बाद शुरू होने वाला है।

जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है। पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे। उन्होंने चार रात पृथकवास होटल में बिताई, जिसके बाद सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया।

अगली खबर